कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर बोले राहुल गांधी, कहा मुझे ऐसी भाषा…

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में विवादित बयान के चलते लगातार विवादों में घिरते जा रहे है वहीं उनके इस विवादित बयान को बढ़ता देख कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की भाषा पंसद नहीं करते है, फिर वह किसी भी शख्स द्वारा इस्तमाल की गई है।


राहुल गांधी से कमलनाथ के द्वारा इमरती देवी को दिए गए बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘देखिए, कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ही हैं। लेकिन मैं निजी तौर पर इस तरह की भाषा पसंद नहीं करता हूं, जिसका इस्‍तेमाल उन्‍होंने किया है। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्‍होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। हमें महिलाओं का सम्‍मान करना चाहिए। इस तरह की भाषा का महिलाओं के लिए इस्‍तेमाल मुझे कतई पसंद नहीं है।

वहीं कमलनाथ के विवादित बयान को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध सही है इसी कड़ी में सीएम शिवराज चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि अब भी आपको इमरती देवी का नाम याद नहीं आया, 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। वो आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं, सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते? मैंने कल सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा था उसका उत्तर मुझे नहीं मिला है। वो अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं और इसी के कारण तो ये सरकार तबाह हुई, क्योंकि इन्होंने प्रदेश को तबाह कर दिया था।

LIVE TV