कमजोर होने के कारण डरते हैं चीन का नाम लेने से PM मोदी: असदुद्दीन ओवैसी

अरुणाचल प्रदेश में चीन के लोगों का कब्जा यानी चीन के 100 घरों का गांव बनाने की खबरें काफी तेज हैं। जिसके बाद विपक्षी दल पूरा का पूरा मोदी सरकार पर टूट पड़ा। बता दें कि विपक्ष के तमाम नेता देश के पीएम मोदी पर सीधा सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसी कड़ी में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी में शामिल हैं। पीएम मोदी पर वार करते हुए ओवैसी ने उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया। इसी के साथ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं।

अपने ट्वीट के माध्यम से ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, “सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अरुणाचल में परमानेंट कंस्ट्रक्शन कर लिया है। प्रधानमंत्री कमजोरी दिखा रहे हैं, पीएम चीन का नाम क्यों नहीं लेते? पीएम, चीन का नाम लेने से डरते हैं। पीएम कमजोर प्रधानमंत्री है क्योंकि उन्हीं की पार्टी का एमपी कहता है कि चीन ने अरुणाचल की जमीन पर कब्जा कर लिया है।”

LIVE TV