कभी नहीं सुनी होगी ऐसी चोरी, पुलिस भी रह गई दंग जब सुना ये कारनामा

नई दिल्ली। आपने चोरी के बहुत से मामले सुने और देखे होंगे। जिसमें चोर ने कीमती सामान और कैश चोरी किया हो। या चोरी करने के चक्कर में किसी की हत्या कर दी हो।

लेकिन क्या कभी आपने गाय के गोबर का मामला सुना है। यह सुनने में जरूर अजीब लगेगा लेकिन कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एक सरकारी कर्मचारी ने गाय का गोबर ही चुरा लिया। हैरत की बात तो यह है कि इस गोबर की कीमत एक लाख रुपए से ऊपर है। यह मामला कर्नाटक के चिकमंगलुरू का है।

चोरी के मामले में यहां की पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है। चिकमंगलुरू के बिरूर थाना क्षेत्र में उस समय सब हैरान रह गए। जब यहां के पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की तरफ से गाय के गोबर चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई।

शिकायत में कहा गया है कि अमृतमहल कवल के स्टॉक में गोबर रखा था, जहां से लगभग 40 ट्रैक्टर गोबर चोरी हो गया है। चोरी हुए इस गोबर की कीमत 1.25 लाख रुपए बताई गई है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पशुपालन विभाग के ही सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जमीन पर चोरी का गोबर मिला है।

महिलाओं के अपमान में बुरे फंसे करण जौहर, हार्दिक पंड्या और लोकेश भी आरोपी

पुलिस ने कार्यवाई कर चोरी किया हुआ गोबर बरामद किया और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां पर गाय के गोबर और गोमूत्र का प्रयोग खेती के कामों में किया जाता है। गाय के गोबर का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है। भारी मांग के चलते ही चोरी का यह मामला सामने आया है।

LIVE TV