
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कबाली के लिए चेन्नै के एक स्टार्टअप ने पूरा सिनेमा हॉल बुक कराने का फैसला लिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कंपनी का सारा स्टाफ अपने मनपसंद सितारे की फिल्म देख सके।
यह भी पढ़िए: बॉलीवुड के शहंशाह देंगे पीएम मोदी का साथ
इस स्टार्टअप कंपनी का नाम फ्रेशडेस्क है जो कस्टमर को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सर्विस मुहैया कराती है। इस कंपनी की स्थापना 2010 में गिरीश मथरुबूथम ने की थी। इस स्टार्टअप के शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर एंथिरान आई थी। इसलिए यहां एक परंपरा बन गई थी कि रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है तो पूरा ऑफिस फिल्म देखने के लिए चला जाता है।
कबाली के लिए करवाया थिएटर बुक
दरअसल साल 2014 में रजनीकांत की जब कोचादाइयां और लिंगा फिल्में रिलीज हुईं तो गिरीश अपने पूरे स्टाफ को फिल्म दिखाने ले गए थे। इसलिए इस साल भी वह अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म ‘कबाली’ देखने जाएंगे।
फ्रेशडेस्क के मार्केटिंग प्रमुख विग्नेश विजयकुमार ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद शनिवार को अपने स्टाफ के साथ वह फिल्म देखने जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि वह इस बारे में सत्यम सिनेमा से बात कर रहे हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि उनका पूरा स्टाफ उनके साथ मेन स्कीन के सामने बैठ सके।
रजनीकांत का तमिल मूवी के फैंस के बीच काफी क्रेज है। वह तमिलनाडू के सबसे फेमस एक्टर हैं। उनकी फैन फॉलोविंग दक्षिण पूर्व एशिया एवं जापान में भी हैं।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की शुरू हुई नई लव स्टोरी, बीच सड़क पर किया गंदा काम
आपको बता दें कि रजनीकांत पहले बस कंडक्टर रह चुके हैं। उन्होंने करीब 170 फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, रजनीकांत को इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है।