
अहमदाबाद: इंग्लैंड भले ही कबड्डी के पारंपरिक शक्तियों में शामिल न हो लेकिन उसके स्टार रेडर टेमी टोपे एडेवाल्यूर का कहना है कि उनकी टीम के इस बार कबड्डी विश्व कप जीतने के आसार हैं।
कोपे ने कहा, “हमारा लक्ष्य जीतना है। हम यहां अंडरडॉग के तौर पर आए हैं लेकिन हम सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए यह बहुत नया और बड़ा प्लेटफार्म है और हम अपने खेल पर नियंत्रण रखते हुए जीत हासिल करना चाहते हैं।”
इंग्लैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 18-52 के अंतर से हार मिली लेकिन इस टीम ने जोरदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 69-25 के अंतर से हराया।
टोपे ने उस मैच में कुल 22 अंक जुटाए थे, जिनमें से 20 अंक रेड के जरिए लिए गए थे। यह किसी एक मैच में जुटाया गया सर्वाधिक रेड अंक है।