कबड्डी लीग की शुरुआत कपिल शर्मा के गाए राष्ट्रगान से होगी
मुंबई। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत शनिवार को मुंबई में होगी। जाने माने हास्य कलाकार कपिल शर्मा एनएससीआई स्टेडियम में लीग के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान गाकर इसके चौथे संस्करण का आगाज करेंगे। अब तक हुए इस लीग के तीन संस्करणों की सफलता के बाद इसके चौथे संस्करण के भी सफल होने की उम्मीद है।
इस मौके पर कपिल के अलावा गायक हरिहरन, अभिनेता मकरंद देशपांडे और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी मौजूद रहेंगी।
लीग के चौथे संस्करण का पहला मैच पुनेरी पल्टन और तेलुगू टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। अगला मुकाबला यू मुम्बा और जयपुर पैंथर्स के बीच होगा।