कृष्णा-सुदेश सब फेल, आज भी टीवी का बादशाह है ये कलाकार

कपिल शर्मा मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह टीवी के असली बादशाह हैं। दरअसल साल 2015 के अंत में जब कपिल का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ कलर्स चैनल से बंद होने जा रहा था तब सभी को इस बात की चिंता हो रही थी कि कपिल के शो छोड़ने से उन्हीं को नुकसान होगा और चैनल तो चलता ही रहेगा। लेकिन कपिल ने इन बातों को गलत साबित करते हुए एक बार फिर से सबको यकीन दिला दिया कि अगर उनके शो छोड़ने से किसी का नुकसान होगा तो वो चैनल है।

कपिल शर्मा है टीवी के असली बादशाह

कपिल खुद को एक ब्रांड समझते हैं इसलिए वह जहां जाते हैं वहां छा जाते हैं। उनका यह मानना बिल्कुल सही है क्योंकि सोनी पर आने से चैनल की टी.आर.पी पर भी काफी असर पड़ा है। वहीं, ‘द कपिल शर्मा शो’ की बात करें तो इसकी रेटिंग टॉप-5 शो में आती है।

आपको बता दें कि जिस दिन ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होना था, उसी दिन कलर्स पर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बिना ब्रेक के दिखाई गई थी। इसके बावजूद भी कपिल के शो की टीआरपी 3.2 गई। वहीं, बाजीराव मस्तानी की 2.4 ही रही।

इतना ही नहीं, कलर्स को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कपिल के शो छोड़ने के साथ पूरी टीम ने ही शो को छोड़ दिया था।

 

LIVE TV