कपिल मिश्रा ने महबूबा से पूछा बुरहान आतंकी था या नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यह पूछकर हंगामा मचा दिया कि वह मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को आतंकवादी मानती हैं या नहीं। मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते। मिश्रा ने कहा, “क्या पर्यटन और आतंकवाद साथ चल सकते हैं? कैसे भारत में पर्यटन बढ़ेगा? यहां से जाने से पहले उन्हें बताना होगा कि क्या वह बुरहान वानी और अफजल गुरु को आतंकी मानती हैं।”

kapil-mishra_650x400_61455788988

समारोह में मौजूद कुछ लोग उनका विरोध करने लगे और मिश्रा को इस तरह की टिप्पणी से परहेज करने के लिए कहा।

लेकिन मंत्री ने कहा कि उन्हें जो कुछ कहना है, उसे कहने के बाद ही जाएंगे। इसमें उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा।

मिश्रा ने कहा, “यह नहीं हो सकता कि महबूबा मुफ्ती बुरहान बानी को आतंकवादी स्वीकार नहीं करें और पर्यटन में बढ़ावा की बात कहें।”

मिश्रा ‘भारत इंटरनेशनल ट्रैवेल बाजार’ के समारोह में बोल रहे थे। इस समारोह में महबूबा मुफ्ती और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी मौजूद थे।

दिल्ली सरकार इस समारोह की सह-मेजबान थी।

LIVE TV