कपिल देव बोले, 1983 वर्ल्‍ड कप को याद कर आज भी मिलती है प्रेरणा

कपिल देवचेन्नई। विश्व कप-1983 जीतने वाली भारतीय टीम पर बनने वाली फिल्म के बारे में उस समय विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा कि इस जीत के सफर की कहानी प्रेरणात्मक है और इसे दर्शाया जाना चाहिए। सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के संस्थापक विष्णु इंदूरी ने फैंटम फिल्म्स के साथ इस फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि, अभी तक इसका नाम तय नहीं हो पाया है।

इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू होगी। कपिल 1983 विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। यह भारत का पहला क्रिकेट विश्व कर खिताब था। एक बयान के अनुसार, निर्माताओं ने 1983 क्रिकेट टीम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौता ज्ञापन के मुताबिक, निर्माता आसानी से खिलाड़ियों के असली नामों का इस्तेमाल कर पाएंगे तथा उनके जीवन की सच्ची घटनाओं को दर्शा पाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल ने कहा, “1983 विश्व कप की टीम की जीत की कहानी प्रेरणात्मक है, जो साबित करती है कि लक्ष्य से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।” भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 1983 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता था।

LIVE TV