कपिल के शो में साइना नेहवाल ने जताया देश प्रेम, बच्चों की प्लानिंग पर कहा कुछ ऐसा

 

द कपिल शर्मा शो में देश के दो बड़े बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप शरीक हुए. दोनों ने पिछले साल सितंबर में ही शादी की है. शो में दोनों ने एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स का खुलासा किया है और  जमकर मस्ती करते नजर आए. साइना ने बताया कि पारुपल्ली बहुत ही केयरिंग पति है. वह उनका बहुत ख्याल रखते हैं.

 

kapil sharma show

उन्होंने कहा, ”पारुपल्ली बहुत ही सपोर्टिंग पति हैं. वे घर के कामों में भी मेरी मदद करते हैं. मेरे काम में हाथ बंटाने में वे बिलकुल भी नहीं शरमाते हैं. इसके साथ ही वे घर की साफ सफाई का खूब ध्यान रखते हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”जब वे मेरे लिए दाल चावल बनाकर लाते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है.”

टीवी के इस कलाकार ने लगाया पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप, हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

 

कपिल ने साइना और पारुपल्ली की शादी की बात करने के दौरान अपनी वेडिंग सेरेमनी को भी याद किया. कपिल ने बताया कि मेरी शादी में जितने भी लोग आए थे उनमें से मैं आधे लोगों को जानता तक नहीं हूं. कपिल ने आगे कहा, मेरी शादी में लगभग 5000 मेहमान आए थे जिनमें से मैं पर्सनली 50 लोगों को ही जानता हूं.

कपिल ने दोनों से बच्चे की प्लानिंग के बारे में सवाल किया तो साइना ने कहा, ”अभी हमारा परिवार बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. मैं इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं सोच रही हूं. फिलहाल इन दिनों में ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए ट्रेनिंग ले रही हूं. बच्चों का अभी कोई प्लान नहीं है. सायना ने कहा कि आगे आने वाले 10 महीने उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. पी. कश्यप ने कहा, अगर हमारे पास एक बेबी गोल्ड होगा तो हम ओलंपिक में गोल्ड नहीं ला सकेंगे.

LIVE TV