कपिल के आए बुरे दिन, टीम के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी किया किनारा

कपिल की मुश्किलेंमुंबई। फ्लाइट में सुनील के साथ कपिल को हाथापाई करना भारी साबित हो रहा है। एक ओर जहां धीरे-धीरे करके कपिल के शो के सभी सदस्‍यों ने उनका साथ छोड़ दिया वहीं दूसरी ओर बड़े पर्दे के सितारे भी कपिल का साथ देने में कुछ खास दिलचस्‍पी नहीं ले रहे। सुनील के शो छोड़ने के बाद, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने भी शो से किनारा करने का फैसला ले लिया हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि कपिल की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही हैं। मुश्‍किले कम होने के आसार नहीं नजर आ रहे।

टीम के ज्‍यादातर सदस्‍यों के शो छोड़ने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने नई टीम बनाने को सोचा था। लेकिन जब शो में कोई मेहमान ही नहीं होगा तो शूट भी होना असंभव जैसा है। बता दें कि, कपिल के शो में कोई भी बॉलीवुड सितारे नहीं आना चाहता। खबरों के मुताबिक इस वजह से बुधवार के दिन कपिल को शूट कैंसल करना पड़ा।

टीम के नाम पर कपिल के साथ केवल रोशेल और किकू शारदा जुड़े हैं। निर्माताओं ने शो के लिए राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल को बुलाया था लेकिन किसी भी बॉलीवुड हस्ती के न आने की वजह से शूट नहीं हो पाया।

इससे पहले हादसे के बाद शो में मनोज बाजपेयी और तापसी पन्‍नू जा चुके हैं। खबरें आईं थी कि इस मामले पर मनोज से बात करते हुए कपिल रो पड़े थे। इनके अलावा हाल ही में विद्दा बालन भी कपिल से नाराज हो गई थीं। विद्दा शो पर गईं थी लेकिन कपिल ने उन्‍हें 6 घंटे तक इंतजार कराया जिसकी वजह से वह काफी नाराज हो गई थीं। विद्दा सेट पर कपिल का इंतजार कर रहीं थीं और कपिल 6 घंटे तक सेट पर नहीं पहुंचे थे। कपिल ने बाद में देर होने की वजह से विद्दा को फोन पर माफी मांगी थी।

LIVE TV