अपने होस्टिंग टैलेंट से सबको दीवाना बना चुकी कन्नड़ टेलीविजन एंकर अनुश्री बनी हाईएस्ट पेड एंकर…

कन्नड़ टेलीविजन एंकर अनुश्री इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. अनुश्री एक ऐसी कन्नड़ टीवी एंकर हैं, जिन्होंने अपने होस्टिंग टैलेंट से सबको दीवाना बना दिया है. वर्तमान में, वो हाईएस्ट पेड कन्नड़ एंकर हैं. अनुश्री हर एपिसोड के लिए मोटी रकम लेती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुालासा किया.

अपने होस्टिंग टैलेंट से सबको दीवाना बना चुकी कन्नड़ टेलीविजन एंकर अनुश्री बनी हाईएस्ट पेड एंकर...

उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात के बारे में बताया कि सिंगिग रियलिटी शो सा रे गा मा पा ने उनकी जिंदगी को बदल दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, एंकर अनुश्री को हर एपिसोड के लिए 60,000 और 70,000 रुपये के बीच भुगतान किया जाता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घर गूंजी किलकारी, दिया बेटी को जन्म

अनुश्री ने फीस के मामले में मास्टर आनंद, अकुल बालाजी और सुरजन लोकेश जैसे टॉप कन्नड़ एंकरों को पीछे छोड़ दिया है. अनुश्री हाईएस्ट पेड एंकर बन गई हैं. लोगों को अनुश्री का होस्टिंग स्टाइल काफी पसंद आती है.

अपने होस्टिंग टैलेंट से सबको दीवाना बना चुकी कन्नड़ टेलीविजन एंकर अनुश्री बनी हाईएस्ट पेड एंकर...

बता दें कि सा रे गा पा की होस्टिंग के अलावा, वह अवॉर्ड सेरेमनी और अन्य कार्यक्रमों में भी दिखाई देती हैं. उनकी एंकरिंग को बेहद पसंद किया जाता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुश्री ने बताया- सा रे गा मा पा ने मेरी जिंदगी बदल दी. इस शो से मुझे पहचान मिली. लोग मुझे जानने लगे. परिवार का पेट भरने के लिए शुरू की गई एंकरिंग आज एक जुनून में बदल गई है. टीवी मेरे लिए प्लेग्राउंड की तरह है.

सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, बोले- कोई एक्टर नहीं कर सकता ये रोल

हालांकि, अनुश्री की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना किया. अपने स्ट्रगल पीरियड के बारे में बात करते हुए अनुश्री ने कहा- शुरुआत में मुझे बताया गया था कि मुझे हर एपिसोड के लिए 250 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. खुद को बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां भी करनी पड़ी.

LIVE TV