पीएम मोदी ने कतर के पीएम से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच हुए 4 समझौते

कतर की दोस्तीनई दिल्ली। भारत और कतर की दोस्ती को आगे बढ़ाने के इरादे से दोनों देशों ने वीजा, साइबर स्पेस और निवेश से जुड़े चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। राजधानी के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और कतर के पीएम शेख अब्दुल्ला थानी के बीच शानिवार को बातचीत हुई। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

दोनों देशों के बीच समझौतों के तहत अब डिप्लोमैटिक, स्पेशल और ऑफिशियल पासपोर्ट धारी व्याक्तियों के लिए वीजा की जरूरत नहीं रहेगी। कारोबारियों और दूरिस्टों के लिए ई-वीजा सुविधा मुहैया कराने के लिए इस समझौते में बातचीत का ज्यादा इरादा जताया गया है। कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके अलावा, साइबर अपराध से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच 2008 से जारी तकनीकी सहयोग का अब प्रोटोकॉल भी होगा। बंदरगाहों के प्रबंधन पर अलग से एमओयू साइन हुआ है।

ऊर्जा संपदा से भरपूर देश कतर के पीएम शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी का भारत आना अहम है। पिछले 2 साल में दोनों देशों के बीच यह तीसरा हाई लेवल का दौरा है। भारत एलएनजी के अपने ग्लोबल इम्पोर्ट का 80 फीसदी हिस्सा कतर से मंगाता है। कतर के प्रवासियों में भारतीयों की संख्या सबसे बड़ी है। इस देश के साथ रक्षा संबंध भी बढ़ रहे हैं।

अब आसान होगा कतर आना-जाना : भारत और कतर के बीच आना-जाना जल्द आसान हो सकता है। दोनों देशों ने सिविल एविएशन में सहयोग बढ़ाने के साथ कारोबारियों और टूरिस्टों के लिए ई-वीजा सुविधा देने के समझौते पर बातचीत का इरादा जताया है।

दोनों देशों के बीच के समझौते

  •  डिप्लोमैटिक, स्पेशल और ऑफिशियल पासपोर्ट धारी व्यक्तियों के लिए वीजा की जरूरत नहीं रहेगी।
  •  कारोबारियों और टूरिस्टों के लिए ई-वीजा सुविधा देने के समझौते पर बातचीत का इरादा जताया गया है।
  •  कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए इन्फ्रास्ट्र्क्चर प्रोजेक्टों में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
  •  साइबर अपराध से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच 2008 से जारी तकनीकी सहयोग का अब प्रोटोकॉल भी होगा।
LIVE TV