कटरीना ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की तस्वीर

कटरीना कैफमुंबई : रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप को तो काफी वक्त बीत गया है. लेकिन इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं. ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए आए दिन फिल्म से जुड़े गाने और पोस्टर सामने आते रहते हैं. अब कटरीना ने एक सेल्फी शेयर की है. कटरीना की ये तस्वीर इंस्टाग्राम की बाकी तस्वीरों से अलग है.

रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप के बाद फिल्म जग्गा जासूस को बनाने में काफी दिक्कतें आईं. लेकिन पहली बार फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों एक साथ नजर आएं. रणबीर और कटरीना अपनी फिल्म के गाने ‘गलती से मिस्टेक’  की रिलीज पर साथ आए.

फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में रणबीर और कटरीना हाथों में हाथ लिए दिखें. प्रमोशनल इवेंट के बाद कटरीना ने रणबीर और निर्देशक अनुराग बसु के साथ की एक सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुराग, रणबीर और कटरीना के बीच नजर आ रहे हैं.

‘जग्गा जासूस’ के सेट से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी थी और दोनों के ब्रेकअप की वजह से फिल्म की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी. काफी मुश्किलों के बाद इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और अब यह फिल्म रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में रणबीर और कटरीना के साथ सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और करण वाही भी नजर आएंगे.

Jagga Jughead Aur Voh @anuragsbasu #JaggaJasoos #RanbirKapoor

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jun 9, 2017 at 2:40am PDT

LIVE TV