कटरीना के जन्मदिन पर आँखों से गुस्ताखियाँ करते नज़र आए सलमान

कैटरीना कैफ कल 16 जुलाई को 38 साल की हो गईं। कई बॉलीवुड हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना पर प्यार बरसाया और अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सलमान खान ने भी कैटरीना के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और उनके अच्छे होने की कामना की।

Salman Khan shares unseen pic to wish Katrina Kaif on her 38th birthday -  Movies News

वैसे तो कई सेलेब्स ने कटरीना को विश करते हुए पोस्ट शेयर किये लेकिन सबसे ज़्यादा लोगो का ध्यान सलमान के पोस्ट ने खींचा। सलमान-कटरीना की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और अक्सर दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आते हैं। टाइगर जिंदा है से लेकर भारत तक, सलमान और कैटरीना की जोड़ी ने एक साथ कई फिल्मों में अभिनय किया है और लोगो का प्यार जीता हैं।

इस दौरान सलमान खान ने भी अपनी खास दोस्त कटरीना कैफ को अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वह कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस सलमान के माइक को ठीक करती हुई दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं। सलमान खान ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘आपको शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं कटरीना! स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान जन्मदिन के साथ आपको जीवन में ढेर सारा प्यार और सम्मान मिले।’ सलमान ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया फैंस अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और दोनों की फोटो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। 

बता दे, अब यह जोड़ी टाइगर जिंदा है फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में पर्दे पर वापसी करने के लिए कमर कस रही है। सलमान टाइगर 3 में रॉ एजेंट की अपनी मुख्य भूमिका को दोहराते हैं और कैटरीना कैफ उनकी पत्नी और आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका में वापसी करेंगी। टाइगर 3 में इमरान हाशमी एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे।

LIVE TV