कच्‍चा तेल तीन माह के न्‍यूनतम स्‍तर पर, पेट्रोल-डीजल में राहत तय

पेट्रोल-डीजल नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में बुधवार को बहुत बड़ी न सही लेकिन राहत मिलने की पूरे आसार हैं। बीते दो हफ्ते के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में करीब 9 फीसदी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 3 महीने के निचले स्तर पर आ चुके हैं। वहीं मोदी मैजिक के चलते बाजार में भी मजबूती दिख रही है। नतीजा डॉलर के मुलाबले रुपया मजबूत हुआ है।

जानकारों का मानना है कि ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 से 1.50 रुपये तक की कटौती हो सकती है। गौरतलब है कि ऑयल मार्कीटिंग कंपनियां हर 15 दिनों में तेल की कीमतों की समीक्षा कर सकती हैं। मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं।

चालू महीने के दौरान भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 28 फरवरी को कच्चे तेल की कीमत 54.85 डॉलर प्रति बैरल थी,  जो अब घटकर 50.09 डॉलर प्रति बैरल रह गई है।

वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत होकर 66.18 पर पहुंचा चुका है।

LIVE TV