कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट

रिपोर्ट- प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी – लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियत्रित होकर पलट गया जिसमें टैंकर चालक सुरक्षित बच गया लेकिन टैंकर गिरते ही टैंकर से तेल निकलकर बाहर फैलने लगा यह खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गया और फिर देखते ही देखते लोग तेल लूटने पर जुट गये जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बामुश्किल भीड़ पर काबू पा सकी ।

दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे के बाईपास हाइवे का है ।जहां पर बाईपास रोड पर बने गण्ढों की वजह से एक बार फिर एक खाद्य तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसके चलते टैंकर में भरा तेल बाहर निकल आया और गड्ढों में भरने लगा ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ, जताई ये उम्मीद

तेल को लेकर ग्रामीणों में लूट मच गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल स्थति संभाली। बताते चले इस बाईपास के किनारे बने गड्डों के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है लेकिन जिम्मेदार इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

LIVE TV