अब मिलेगी बेहतर स्पीड और हानि रहित डाटा ट्रांसफर की गारंटी
नई दिल्ली| डाटा सेंटर इथरनेट इंटरकनेक्ट समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी मेलानाक्स टेक्नालजीज ने बुधवार को भारतीय बाजार में 10/25/40/50 और 100जीबी इथरनेट समाधान उतारा।
यह भी पढ़ें :- आज होगा धमाका… जब लेनोवो लांच करेगी ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन
कंपनी मेलानाक्स
इसके साथ ही कंपनी ने भारत में ओपन इथरनेट स्पेक्ट्रम को भी लांच किया, जिसकी स्विचिंग क्षमता 6.4 टीबाइट्स है। यह खास उपकरण प्रति सेकेंड 4.77 अरब पैकेट्स डाटा ट्रांसफर कर सकता है।
यह स्पेक्ट्रम स्विच मेलानाक्स टेक्नालजीज के 100जीबीई इथरनेट स्विच एएसआईसी पर आधारित है। इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन इथरनेट स्विच माना जाता है। यह 10, 25, 40, 50 और 100 जीबी प्रति सेकेंड के पोर्ट उपलब्ध कराता है और जीरो पैकेट लास (हानि रहित) डाटा ट्रांसफर की गारंटी देता है।
यह भी पढ़ें :- लेटेस्ट प्रोसेसर और वाइड एंगल कैमरा लेंस वाला लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन लांच
कंपनी के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयाल वाल्डमैन ने बताया, ” ‘मेलानाक्स टेक्नालजीज’ अपने क्रांतिकारी उत्पादों के दम पर भारत में अपने व्यवसाय को आगे ले जाना चाहती है। साथ ही वह तेजी से बढ़ रही डिजिटल सेवाओं की दुनिया में प्रतिस्पर्धा में इजाफा करना चाहती है।”