राहत के बावजूद बढ़ीं कंट्रोवर्सी क्वीन राखी की मुसीबत
नई दिल्ली। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में हैं। राखी और कंट्रोवर्सी का ऐसा नाता है कि ज्यादा समय तक राखी विवादों से दूर नहीं रह पाती हैं। हाल ही में आई एक खबर से राखी की रोतों की नींद उड़ा देगी। राखी के पास 7 अगस्त तक सरेंडर करने का मौका है।
महर्षि वाल्मीकी पर आपत्तिजनक टिप्पणि करना राखी को भारी पड़ गया है। राखी को लुधियाना कोर्ट की तरफ से 5 अगस्त को बेल तो मिल गई है लेकिन 7 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश मिला है।
यह भी पढ़ें: रणबीर ने की लाखों की टैक्स चोरी, CAG की रिपोर्ट का खुलासा
सेशन जस्टिस गुरुबीर सिंह ने राखी सावंत को बेल दिया है। राखी को न्यायिक मजिस्ट्रेट विशव गुप्ता के सामने सरेंडर करना होगा।
ऐसा पहली बार नहीं है जब राखी कानूनी पचड़े में फंसी है। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट न पहुंचने के कारण राखी के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी हो चुका है।
यह भी पढ़ें: जेनिफर के लिए ‘बेहद’ बुरी खबर और बिग बी फैंस के लिए अच्छी
बीते साल 9 जुलाई को राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत स्थानिय वकील नरेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई थी। उनेके मुताबिक राखी ने एक शो में वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणि की थी। राखी के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय की भावना आहत करने के इल्जाम में केस दर्ज हुआ था।
असल में राखी ने एक शो में कहा था, ‘मैंने बचपन में पढ़ा था कि वाल्मीकि जी एक डाकू से संत बन गए, मीका जी भी उसी तरह बदल गए’। राखी की ये टिप्पणी उनपर काफी भारी पड़ी थी। इसके के बाद वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने राखी के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
हालांकि, बवाल होने पर खुद को बेकसूर बताते हुए राखी ने वाल्मीकि समुदाय से माफी मांगी थी।
https://youtu.be/SsEmTRHrIyA?t=1