रणबीर ने की लाखों की टैक्‍स चोरी, CAG की रिपोर्ट का खुलासा

सीएजी की रिपोर्टमुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ज्‍यादा टैक्स जमा करने वालों की लिस्‍ट में अक्सर नाम आता रहा है। इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम ज्‍यादा टैक्‍स जमा करने के लिए नहीं टैक्‍स चोरी में सामने आया है।

संसद में सीएजी की एक रिपोर्ट जमा की गई है। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक कई नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज टैक्‍स चोरी करते हैं। सीएजी इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जासूसी में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: जेनिफर के लिए ‘बेहद’ बुरी खबर और बिग बी फैंस के लिए अच्‍छी

सीएजी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टैक्‍स चोरी की लिस्‍ट में धर्मा प्रोडक्शन, रेड चिली एंटरटेनमेंट, सोहैल खान प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स जैसे बड़े प्रोडक्‍शन हाउस के नाम शामिल हैं।

सिर्फ बड़े प्रोडक्‍शन हाउस ही नहीं रणबीर कपूर भी सीएजी की जासूसी से बच नहीं पाए हैं। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर को विदेशी कंपनी से 6.75 करोड़ रु. मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  #Friendship Day Special: इन बॉलीवुड गानों ने बनाया दोस्‍ती को और भी खास

रणबीर इन रुपये को एक्सपोर्ट बताकर 83.43 लाख रु. के सर्विस टैक्स देने से बच गए हैं। फिल्‍म ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग के दौरान रधबीर ने एक विदेशी कंपनी से पैसे लिए थे।

इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स को थियेट्रिकल बताया है। देश से बाहर हुई शूटिंग के पैसे बाहर की कंपनी से दिलवाए गए हैं।  इसे बाद में एक्सपोर्ट दिखाकर टैक्स नहीं दिया गया है। इस तरह 156 मामले सामने आए हैं जिनमें टैक्स, इंटरेस्ट या सेस नहीं चुकाया गया है।

LIVE TV