कंगना का शिवसेना पर हमला, बोलीं- पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा
बहुचर्चित बयानों और ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगाना रनौत ने हाल-ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की है। फोटो के साथ कंगना ने कैप्सन में लिखा है कि, , ‘कौन-कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं। ट्वीट में कंगना ने आगे लिखा, इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर (FIR) हो गई है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है। मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी।’
आपको बता दे कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर शानिवार(17-10-2020)को मुंबई की बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली है। अदालत में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताया गया था और साथ ही कहा गया था कि कंगना अपने ट्वीट के माध्यम से बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती है और साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।