आतंक फैलाने आ गया ओसामा बिन लादेन का बेटा

नई दिल्ली। ओसामा बिन लादेन का बेटा ओसामा बिन लादेन के बाद अब अलकायदा को नया सरगना मिलने वाला है। यह शख्स कोई और नहीं ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा‍ बिन लादेन होगा। हमजा इन दिनों जिहादी बनाने के लिए अपने जैसे युवाओं को इकट्ठा कर रहा है।

ओसामा बिन लादेन का बेटा

ओसामा बिन लादेन का बेटा

हमजा की नजर इसाइयों के पवित्र स्थल येरूशलम पर है। उसने नई उम्र के जिहादियों को येरूशलम पर कब्जा करने का आदेश दिया है। उसने कहा है कि येरूशलम पर मुस्लिमों का हक है। इसे आजाद कराना ही होगा।

हमजा साल 2011 में मारे गए खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का छोटा बेटा है। अमेरिका ने साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन और उसके बड़े बेटे खालिद भी मारा गिराया था। उस वक्त हमजा 17 साल का था। लेकिन अब वह काफी बड़ा हो चुका है।

हमजा का एक वीडियो इसी हफ्ते आया है। इसमें वह जिहादियों से एक होकर इजराइल और अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ने की अपील कर रहा है।

सीएनएन के मुताबिक हमजा को ओसामा बिन लादेन के नाम का फायदा मिलेगा। फिलहाल अलकायदा के सीनियर लीडर बुजुर्ग हो चुके हैं। लेकिन हमजा नौजवान है। नए जिहादियों का उसे समर्थन भी हासिल है।

लादेन भी हमजा को अपने आतंक की हूकुमत का वारिस समझता था। उसने आतंक की ट्रेनिंग के लिए हमजा को कहीं दूर भेज दिया था। ओसामा की मौत के बाद से हमजा अंडरग्राउंड था।

हालांकि ताजा वीडियो के मुताबिक अलकायदा का होन वाला सरगना आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ काम करने की तैयारी में है।

LIVE TV