ओवैसी ने भाजपा से मांगा ईमानदारी का सबूत, लगाए तमाम आरोप

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आए दिन शब्दों के बाणों से अपने विपक्षियों पर वार किया करते हैं। इसी कड़ी में ओवैसी ने खुले आम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी चुनौती दे डाली। दरअसल, बीते सोमवार को ओवैसी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधन कर रहे थे। उसी दौरान ओवैसी ने शाह से खुले शब्दों में प्रश्न किया कि ‘अगर इलेक्टोरल लिस्ट (मतदाता सूची) में 30 हजार रोहिंग्या हैं तो गृहमंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं। साथ ही ओवैसी ने शाह को घेरते हुए कहा कि क्या यह देखना उनका काम नहीं है कि 30 से 40 हजार रोहिंग्या का नाम कैसे शामिल हो गया। ‘ ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ईमानदारी का सबूत मांगते हुए कहा कि यदि भाजपा वाकई ईमानदार है तो उसे मंगलवार शाम तक ऐसे 1000 नाम दिखाने चाहिए।

ओवैसी ने अपने पूरे संबोधन में भाजपा के तमाम नेताओं की खामियों को उजागर किया। साथ ही उनसे तमाम सारे प्रश्न भी किए। बता दें कि ओवैसी के जोश का कारण यह है कि बिहार विधान सभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को कुल 5 सीटे हांसिल हुई थी। जिसके बाद अब वह बंगाल के साथ हैदराबाद में भी अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए हैं।

बता दें कि 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनता से अपील के दौरान कहा था कि यदि तेलंगाना में भाजपा की सरकार को चुना जाता है तो वह हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर कर देंगे। योगी ने कुछ इस तरह शबर का नाम बदलने की बात लोगों से कही थी, ‘अगर आप लोग हैदराबाद को भाग्यनगर के रूप में बदलना चाहते हैं तो बीजेपी को चांस दें।’

ओवैसी ने आगे अपने जन संबोधन में घांसी बाजार से बीजेपी प्रत्याशी रेनू सोनी पर झूठ व धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही ओवैसी ने रेनू सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने की बात कही। ओवैसी के मुताबिक रेनू सोनी ने गलत व अनौपचारिक ढंग से बैकवर्ड क्लास का प्रमाण पत्र हासिल किया है। ओवैसी ने रेनू सोनी को चुनोती देते हुए कहा कि,’मैडम, मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि मैं आपके खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा। उसके खिलाफ आप अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकती हो। आपने झूठ बोलकर और धोखा देकर प्रमाण पत्र हासिल किया है।’

LIVE TV