ओवैसी ने दी योगी आदित्यनाथ को संविधान की ट्यूशन, साथ ही लगाई इन गलतियों पर डांट

ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बीते रविवार को लव जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) पर तंज कसा। ओवैसी ने खुले शब्दों में योगी पर वार करते हुए कहा कि योगी जी को आर्टिकल 21 का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन्हें (योगी) इस की जानकारी नही है तो वे अच्छे वकील से इसकी पूरी जानकारी लें। बता दें कि ओवैसी मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी की चुनावी सभा के लिए अमदाबाद प्रखंड के बैरिया मदरसा गए थे।

इसी कड़ी में ओवैसी ने एक पूर्व चुनावी सभा में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कह था कि वे (मोदी) कहते हैं कि सबका साथ और सबका विकास लेकिन यह बिलकुल भी नही है वे सबका साथ और सबका विनाश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए कहा कि वे पिछले 15 सालों से बिहार की जनता को विकास के नाम पर ठग रहे हैं।

नीतीश पर ओवैसी प्रहार करते हुए बोले की उन्होंने बिहार की जनता को बेहाल कर छोड़ दिया है। वहीं सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार का गठन हो चुका है। साथ ही ओवैसी ने बड़े दावे के साथ कहा कि इस डबल इंजन की सरकार के कारण विनाश भी डबल तरीके से हो रहा है। साथ उन्होंने बिहार की बुरी हालत कीचर्चा करते हुए कहा कि बिहार में अस्पताल तो हैं लोकिन उसमें ना ही तो डाक्टर हैं और ना ही दवा मुतली है, बिहार में विद्यालय तो है लेकिन पढ़ाने वाला (शिक्षक) नही है।

ओवैसी की रफ्तार यहां पर भी कम नही हुई उन्होंने कहा कि इन 15 सालों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। साथ ही कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त छेत्र है बावजूद इसके यहा ना तो सड़क का निर्माण हुआ है और ना ही पुल का। ओवैसी ने लगे हाथों एनआरसी व एनसीआर पर भी कहा कि यह संविधान विरोधी कानून है। वहीं ओवैसी ने बढ़ती मंहगाई पर भी कई सवाल किए।

LIVE TV