ओला कैब ड्राइवर ने की महिला जज से बदसलूकी, गिरफ्तार

ओला कैब ड्राइवरनई दिल्ली| विदेशी महिला से हुई छेड़छाड़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर ओला कैब ड्राइवर के महिला जज से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है| दिल्ली की तीस हजारी अदालत में कार्यरत एक महिला जज ने कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है|

ओला कैब ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में हुई इस घटना के बाद महिला जज की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब चालक संदीप को गुरुवार को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है| महिला जज का आरोप है कि ड्राईवर ने उनसे मारपीट की और उनका सामान गाड़ी बाहर फेंक दिया| पुलिस मामले की जांच कर रही है|

शनिवार की घटना

बीते शनिवार को पीड़ित महिला जज ने दोपहर में घर जाने के लिए ओला कैब बुलाई थी| घर जाते वक़्त महिला जज ने कमला नगर मार्केट में कुछ सामान खरीदने के लिए गाड़ी रुकवाई और चालक संदीप से थोड़ी देर इंतजार करने को कहा| इस बात से संदीप ने साफ़ इनकार कर दिया| जिसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई और चालक ने महिला जज का सामान गाड़ी से बहार फेंक दिया और महिला जज को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया|

दर्ज हुआ मामला

दिल्ली के रूप नगर थाने में संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 354, 509, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है|

LIVE TV