ओलम्पिक टिकटों की अंतिम खेप के लिए जबरदस्त मांग

ओलम्पिकरियो डी जेनेरियो: ब्राजील में होने वाले ओलम्पिक खेलों की अंतिम बची टिकटों की बिक्री की शुरुआत के बाद पिछले पांच घंटों से भी कम समय में प्रशंसकों ने 100,000 से अधिक टिकट खरीद लिए हैं।

वेबसाइट ‘रियो 2016 डॉट कॉम’ की रिपोर्ट से यह पता चला है कि सबसे अधिक बिक्री फुटबाल, बीच वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस और एथलेटिक्स के टिकटों की हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इनमें से कई टिकट हाल ही के दिनों में उपलब्ध हुई हैं। रियो-2016 टिकट बिक्री के निदेशक डोनावन फेरेती ने कहा कि टिकटों की बिक्री अब भी जारी है, जिसमें पुरुषों की 100 मीटर रिले रेस, बीच वॉलीबॉल, मैराथन और पुटबाल की टिकट शामिल है।

फेरेती ने अपने एक बयान में कहा, “हम ओलम्पिक टिकटों के लिए हो रही तनातनी से काफी खुश हैं।” रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलों का आयोजन पांच से 21 अगस्त तक होगा।

LIVE TV