ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला, ब्रिटेन में मरीज ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ने एक मरीज की जान ले ली। सोमवार को ब्रिटेन ये मौत हुई है। ओमिक्रोन से मौत का ये पहला मामला हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इसकी पुष्टि की है। ओमिक्रोन संक्रमण ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा है। ब्रिटेन में करीब 1500 लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं।

सांकेतिक फोटो

बता दें कि शनिवार को ब्रिटेन के एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई कि ब्रिटेन जनवरी से ‘ओमिक्रोन’ से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अंततः अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा।

LIVE TV