ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता, लिखा – योग्यता या जुनून की है कमी

अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से अपनी किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही गयी है। ओबामा ने अपनी आत्मकथा ए प्रॉमिस्ड लैंड में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्हें नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। किताब में ओबामा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है।

ओबामा की ओर से किताब में लिखा गया है कि राहुल एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे हैं, लेकिन विषय में महारथ हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है। इसी के साथ उन्होंने राहुल को नर्वस और बेडौल गुणवत्ता वाला बताया है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ए प्रॉमिस्ट लैंड की समीक्षा की। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। इसमें बताया गया है कि उनमें एक ऐसे घबराए हुए और अनपढ़ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिय है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है। लेकिन उसमें विषय में महारथ हासिल करने की योग्यता या जुनून की कमी है।

LIVE TV