ओबामा की लोकप्रियता रेटिंग बढ़कर 54 फीसदी हुई 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता की रेटिंग बढ़कर 54 फीसदी हो गई है। राष्ट्रपति के रूप में साल 2013 में दूसरी पारी शुरू करने से पहले से लेकर अब तक यह सर्वाधिक रेटिंग है। सीएनएन/ओआरएस के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, 18-21 जुलाई के बीच रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के दौरान ओबामा की रेटिंग गिरकर 50 फीसदी हो गई थी, लेकिन 25-28 जुलाई के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन के मद्देनजर, बढ़कर 54 फीसदी हो गई।

सीएनएन ने कहा कि सर्वेक्षण के मुताबिक, ओबामा की सुधरती लोकप्रियता रेटिंग और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनका मुखर रुख डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है और हिलेरी क्लिंटन सत्ता तक पहुंच सकती हैं।

ओबामा की लोकप्रियतायह भी पढें:- छिंदवाड़ा से डाक्टर जाकिर के तीन समर्थक गिरफ्तार
राष्ट्रपति के रूप में ओबामा के कार्य की जो लोग प्रशंसा करते हैं, ऐसे 94 फीसदी लोग आगामी राष्ट्रपति चुनाव में क्लिंटन के पक्ष में हैं। जबकि ओबामा को खारिज करने वाले 85 फीसदी लोग ट्रंप के पक्ष में हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, अधिकांश मतदाताओं का कहना है कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति निर्वाचित होती हैं, तो वे ओबामा की नीतियों को आगे बढ़ाएंगी। 64 फीसदी मतदाताओं का यही कहना है, जबकि 33 फीसदी के मुताबिक उनकी नीतियां ओबामा से अलग होंगी।

सीएनएन/ओआरसी सर्वेक्षण 29-31 जुलाई के दौरान, टेलीफोन पर 1,003 लोगों के बीच किया गया, जिनमें 894 लोग पंजीकृत मतदाता थे।

 

 

LIVE TV