ऑस्ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स के इलाके में आया बारिश का सैलाब, घर छोड़ भागे लोग

मूसलाधार बारिश होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स के कई निचले इलाकों में के बाढ़ आ गयी। अगले हफ्ते के आखिर तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की आशंका है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण इलाके के दर्जनों लोग बाढ़ में फंस गए हैं जिनको बचाने की कवायद जारी है। न्‍यू साउथ वेल्‍स के कई निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घर खाली करने के आदेश मिल गए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए इन परिस्तिथियों में चौकन्ना रहने को कहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के अगले हफ्ते के आखिर तक जारी रहने की आशंका है।

विभाग ने स्‍थानीय इलाकों में भारी बारिश और नुकसान पहुंचाने वाली हवाओं की चेतावनी जारी की है। स्‍थानीय प्रशासन ने गैर जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा है। आने वाले दिनों में तूफान आने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी ऑस्‍ट्रेलिया के हिस्‍सों में स‍िर्फ एक हफ्ते में एक मीटर बारिश हो सकती है।

ऑस्‍ट्रेलिया में बाढ़ ने 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के उत्‍तर पूर्व में रहने वाले लोग आधी रात को अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्‍थानों पर जाने को विवश हुए हैं। भयानक बाढ़ की आशंका को देखते हुए सिडनी के कई इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया है। स्‍थानीय प्रशासन ने कहा है कि शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ाना होगा।

LIVE TV