आसू कार्यालय पर हमले का आरोपी बंगाल में गिरफ्तार

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियनगुवाहाटी| असम के सिलापथार शहर में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के कार्यालय पर हमले के लिए भीड़ को उकसाने और तोड़फोड़ कराने के आरोपी को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया है।

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन

असम पुलिस ने कहा कि सुबोध बिस्वास को असम पुलिस और सीआईडी की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के करीब 4 बजे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास के एक गांव से गिरफ्तार किया। वह एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।

निखिल भारत बंगाली उदबस्तु समन्वय समिति (एनबीबीयूएसएस) के प्रमुख सुबोध विस्वास ने 6 मार्च को असम के धीमाजी जिले के सिलापथार में हिंदू बांग्लादेशियों की नागरिकता की मांग को लेकर एक रैली को संबोधित किया था।

पुलिस ने कहा कि उस समय उसने एक भीड़ को ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यालय पर हमला और तोड़फोड़ के लिए उकसाया, जो केंद्र के नागरिकता अधिनियम में संशोधन का विरोध कर रही है।

राज्य के कई हिस्सों में तब से बिस्वास की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे।

LIVE TV