घर हो या ऑफिस अगर नहीं लग रहा है काम में मन तो, जरूर अपनाएं ये आसान से उपाय

अगर आप घर से पूरी प्लानिंग के साथ निकलते हैं कि आज आप दफ्तर में इन कामों को करेंगे और वहां पहुंचकर किसी चीज में भी मन नहीं लगता, बेवजह की टेंशन रहती है, नेगेटिविटी महसूस होती है तो एक बार जरा अपनी डेस्क की तरफ एक नजर घुमाकर देखिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि कई आपकी ये सारी परेशानी वास्तु दोष के कारण हो। आइए जानते हैं दफ्तर में आपकी सीट के आस पास के वास्तु दोषों के बारे में…

वास्तु
डेस्क को हमेशा रखें साफ सुथरा
अगर आपकी डेस्क पर हमेशा सामान बिखरा रहता है तो यह आपका काम में मन लगने से रोकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, डेस्क पर कागज, फाइल व अन्य सामान बिखरे होने से आपके काम पर उल्टा असर पड़ता है। सामान के बिखरे होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जिस कारण आप चाह कर भी अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं। इसलिए हमेशा अपने डेस्क को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। आप चाहे तो अपने डेस्क पर भगवान की छोटी फोटो भी रख सकते हैं। इसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

धोनी की बैटिंग देख आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने की तारीफ
सही रोशनी होना है जरूरी
दफ्तर में जहां आपकी सीट है वहा कैसी लाइटिंग है। आपके काम पर रहे असर के पीछे यह भी बड़ा कारण है। लाइट का कम होना वास्तु दोष होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को उस जगह आकर्षित करता है जहां लाइट कम या अंधेरा हो।

ब्रिटेन की संसद ब्रेक्जिट की कहानी 30 महीने पहले हुई थी शुरू
डेस्क पर रखें ये चीजें
डेस्क पर पौधे, पक्षी या घोड़े का चित्र लगा सकते हैं। ध्यान रखें डेस्क पर रखने के लिए कटीले पौधों का चयन न करें। साथ ही किसी रोते बच्चे की तस्वीर, टूटे मकान, आग, डूबते जहाज आदि की तस्वीर लगाने से बचें। ये सभी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाती हैं।

LIVE TV