ऑनलाइन खाना मंगवाना पड़ा महंगा, एक प्लेट के चुकाए 91 हजार!

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग के छात्र को मनपसंद सब्ज़ी और एक रुमाली रोटी की कीमत 91 हजार चुकानी पड़ी। खाना ऑनलाइन आर्डर किया था जिसकी कीमत वैसे तो 142 रुपये थी । लेकिन अकाउंट से 91 हज़ार गायब हो गए ।

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोगों ने कभी ना कभी ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया होगा। कुछ ऐसा ही किया था आज से 2 दिन पहले इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ बंसल ने। गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में रहने वाले सिद्दार्थ के पिता सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट है,और माँ निजी अस्पताल में डॉक्टर। सिद्धार्थ खुद इंजीनियरिंग का पहली वर्ष का छात्र है ।

परसो शाम सिद्धार्थ ऑनलाइन फूड एप से सब्ज़ी, काठी रोल और रुमाली रोटी मंगवा रहा था। इसके लिए उसने 142 रुपए एडवांस में दे दिए थे। काफी देर तक जब खाना नहीं आया तो उसने इसकी जानकारी एप्स से मांगी। वहा स जानकारी मिली कि खाना डिलीवर किया गया था। लेकिन उसने लेने से मना कर दिया ।सिद्धार्थ ये सुन के चौका और उसने कस्टमर केयर फोन मिलाया ।

फोन न मिलने पर लगातार कोशिश जारी थी । इसी दौरान उसके पास फोन आया और उन्होंने बताया कि वह ऐप के कस्टमर केयर से बोल रहे हैं। और उनको पैसा वापसी करना है। आप अपना ऑनलाइन पेमेंट वाला वो लिंक खोलें जो आपको भेजा गया है। लिंक खोलने पर इस दौरान कुछ देर में ट्रांजैक्शन के जरिए सिद्धार्थ बंसल का 91 हजार 196 रुपए निकल गया। कुल 7 ट्रांजेक्शन से ये हुया। जब तक फोन पर आए मेसेज देखे तब तक देर हो चुकी थी।

सिद्धार्थ यह सब देख हैरान रह गया और उसने तुरंत अपने बैंक में फोन मिलाया। लेकिन वहां से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसके बाद माता पिता के आने के बाद इस मामले की पुलिस रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीएमएस का तबादला न होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

लेकिन यह तय है यह काठी रोल और एक रुमाली रोटी आज तक किसी को इतनी महंगी पड़ी होगी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं हो पा रहा है।

LIVE TV