ऑटो लोन लेना है तो अभी जान लें बैंको के ये बड़े बदलाव, मिल रही है नई सर्विस

नई दिल्ली। अब ऑटो लोन लेना होगा और आसान। जी हां, भागती दौड़ती जिदंगी में आराम देने के लिए सभी को अपने पर्सनल व्हीकल की जरुरत होती है। इसके लिए यदि आपके पास पर्याप्त राशि ना भी हो तो घबराने की जरूरत नहीं। अब इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की एक बैंक ने अपकी मदद करने का बीड़ा उठा लिया है।

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने कार (Car) और टू-व्हीलर (Two-Wheeler) गाड़ियों की खरीद के लिए इंस्टा (Insta) लोन की सुविधा शुरू की है।

योजना के तहत मौजूदा ग्राहकों को लोन के लिए अंतिम मंजूरी पत्र तत्काल जारी कर दिया जाएगा। ICICI बैंक पहली सेवा ‘इंस्टा आटो लोन’ में 20 लाख रुपये से अधिक पहले से मंजूरी प्राप्त ग्राहकों को कार लोन के लिए अंतिम मंजूरी पत्र तत्काल जारी कर दिया जाएगा। डिजिटल रूप से जारी यह पत्र 7 साल की अवधि के 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए होगा।

दूसरी पहल ‘इंस्टा टू व्हीलर लोन’ के तहत पूर्व मंजूरी प्राप्त 1.2 करोड़ ग्राहकों को 3 साल की अवधि के लिए 2 लाख रुपये तक के लोन का मंजूरी पत्र तत्काल जारी किया जाएगा। दोनों ही योजनाओं में ग्राहकों को वाहन के ‘ऑन रोड’ मूल्य का 100 फीसदी लोन दिया जाएगा।

इंस्टैंट होम लोन की शुरुआत

इससे पहले, ICICI बैंक ने हाल ही में होम लोन (Home Loan) के लिए दो नई स्कीम शुरू की थी। इंस्टैंट होम लोन (Instant Home Loan) के तहत आपको 1 करोड़ रुपये तक के लोन पर तुरंत ही सैंक्शन लेटर जारी कर दिया जाएगा और दूसरी योजना इंस्टा टॉप-अप लोन के तहत आपके पुराने लोन की राशि तुरंत ही 2 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।

इंस्टैट होम लोन के अलावा बैंक ने इंस्टा टॉप-अप लोन योजना भी पेश किया है। इसके तहत बैंक के मौजूदा होम लोन ग्राहकों को 10 साल तक के लिए 20 लाख रुपये का अतिरिक्त कर्ज मिल सकेगा। ग्राहकों को यह सुविधा तुरंत उनके खाते के जरिए दे दी जाएगी। इससे पहले टॉप-अप होम लोन की मंजूरी और उसे पाने में कुछ दिनों का समय लग जाता था।

15 दिन के लिए वैध होगा यह मंजूरी पत्र

आपका भी डाइट प्लान हैं ऐसा तो हो जाए सावधान, नहीं तो झेलने पड़ सकते हैं बदतर परिणाम

मंजूरी पत्र (Final Sanction Letter) 15 दिन के लिए वैध होगा। इसे लेकर ग्राहक देश में किसी भी वाहन डीलर के पास जा सकते है, वाहन का चयन कर सकते है और अंतिम दस्तावेज जमा कर कुछ घंटों में लोन प्राप्त कर सकते है।

इससे पहले इस पूरी प्रक्रिया में ग्राहकों को कई दिन लग जाते थे।

LIVE TV