ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार से की दरख़्वास्त
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने आंकड़ों के साथ कहा है कि दिल्ली में 490 मैट्रिक टन से बढ़ाकर 976 मैट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाए। चिट्ठी में कहा- पिछली बार का जो कोटा बढ़ाया उनमें से तीन प्लांट 1500 किलोमीटर से ज्यादा दूर हैं। पिछली बार जो कोटा बढ़ाया वो 10 दिन में एक बार भी दिल्ली नहीं आया है। ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत दिल्ली में बनी हुई।
इधर, ऑक्सीजन की किल्लत के बाद अदालत भी एक्शन मोड में है। राजधानी दिल्ली में हुई ऑक्सीजन कमी लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। सरकार ने केंद्र पर ऑक्सीजन सप्लाई अटकाने का आरोप लगाया है। साथ ही दावा किया कि केंद्र सरकार केवल आदेश ही जारी कर रही है। केंद्र सरकार ने भी कहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाया जा रहा है। अदालत ने केंद्र सरकार से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।