ऑक्सीजन की पड़ रही लूट, राजस्थान में बढ़ाई गई सिलेंडरों पर सुरक्षा

राजस्थान में कोरोना के चलते जीवनदायिनी बनी ऑक्सीजन गैस का महत्व देखते हुए अलवर में स्थित तीन ऑक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने इसकी सुरक्षा के लिये और अधिकारी नियुक्त किए हैं। अब राज्य सरकार की निगरानी में इन संयंत्रों से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। पहली प्राथमिकता राजस्थान को रखने के बाद ही अन्य राज्यों को उनके हिस्से की ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। रास्ते में कोई व्यवधान पैदा नाहो इसलिए ऑक्सीजन के टैंकरों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जा रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि संयंत्रों की सुरक्षा के लिए उच्चस्तर के अधिकारियों को निगरानी एवं सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

भिवाड़ी स्थित आईनॉक्स ऑक्सीजन संयंत्र से अब मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जाएगी। भारत सरकार ने इस कंपनी से आपूर्ति की जा रही निर्णय को पलटते हुए मध्य प्रदेश का कोटा समाप्त कर दिया है। अब नए कोटे के अनुसार राजस्थान को 80 किलोलीटर, दिल्ली एवं हरियाणा को 20- 20 किलोलीटर की आपूर्ति होगी। सूत्रों ने बताया कि जहां गंभीर हालत है वहां ग्रीन कॉरीडोर बनाकर ऑक्सीजन टैंकरों को भेजा जा रहा है, जिससे समय पर अस्पतालों को ऑक्सीजन मिल सके। भिवाड़ी की इस कंपनी में रोजाना 120 किलोलीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। यहां से जाने वाले हर टैंकर के साथ पुलिस अधिकारी साथ रहते हैं।

LIVE TV