ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का फरमान, कहा- ‘बाधित हुई आपूर्ति तो हम लटका देंगे’

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। लगातार संक्रमण अपना पैर पसारता जा रहा है जिससे लोगों में कोहराम मचा हुआ है। इसी के साथ कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी दर-दर भटकने को मजबूर हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली के हालात कोरोना से बेकाबू होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि आज लगातार 5वें दिन भी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। वहीं दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति में होने वाली कमी को लेकर उच्च न्यायलय ने नाराजगी जाहिर की।

ऑक्सीजन की कमी को लेकर चेतावनी देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर राजधानी में इसकी कोई कमी हुई तो हम संबंधी अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे। इसी के साथ न्यायलय ने लटका देने का फरमान भी सुनाया। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ की ओर से उक्त टिप्पणी महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है। अस्पताल ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया है।

LIVE TV