ऑक्सीजन कालाबाजारी मामलें में अदालत ने की सुनवाई, कारोबारी नवनीत कालरा की जमानत याचिका खारिज

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। संक्रमण दिन पर दिन कहर बरपाता जा रहा है। इसी के साथ देश में कालाबाजारी में अपने चरम पर है। देश में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की सांसे थम रही है। इस बीच ऑक्सीजन कालाबाजारी केस में कारोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका साकेत कोर्ट ने खारिज कर दी है। बीते दिन यानी बुधवार को इस मामले पर अभियोजन व बचाव पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला टाल दिया था। गुरुवार सुबह इस मामले की दोबारा सुनवाई हुई और कोर्ट ने नवनीत कालरा को झटका देते हुए अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के खान मार्केट में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट खान चाचा के दुकान पर पुलिस ने औचक छापा मारा। जिसके बाद पुलिस को वहां से कई ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मिले जिसे बरामद कर लिया गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि खान चाचा रैस्टोरेंट (नवनीत कालरा) जैसे मशहूर कोरोबारी इस तरह के घटिया काम में संलिप्त हो सकते हैं? कालरा के खान चाचा रेस्तरां पर छापेमारी कर पुलिस ने यहां से 96 और कंसंट्रेटर बरामद किए थे। वहीं कालरा को अपने हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं आज अदालत ने सुनवाई करते हुए नवनीत कालरा की जमानत को अस्वीकार कर दिया।

LIVE TV