ऐसे कौन से सपने हैं जो दे रहें आपको अशुभ संकेत, पढ़िए इस खबर में…

 

दुनिया में सभी लोगों को सपने आते हैं. ऐसे में सपने में कई चीज़ें नजर आती हैं और सपने में कई प्रकार की चीज़ों का नजर आना अलग-अलग संकेत देता है. ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता होगा कि आपको सपने में बच्चे दिखाई देते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में बच्चों का दिखाई देना किस बात का संकेत होता है..अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि सपने में बच्चे दिखे तो क्या होता है…?

DREAMS

  • रोता हुआ बच्चा दिखना- कहा जाता है अगर आपको सपने में रोता हुआ बच्चा दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत होता है. वहीं सपने में रोता हुआ बच्चा दिखाई देना इस बात का प्रतीक होता है कि भविष्य में आपको किसी बड़ी असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ ही यह घर में होने वाले बड़े कलेश की तरफ भी इशारा करता है.

पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से 9 साल की अगवा की गई लड़की को 3 दिन में तलाश किया !…

  • जुड़वा बच्चे देखना- कभी आपको सपने में जुड़वा बच्चे नजर आए तो अलग-अलग लोगों के लिए अलग अलग इशारा करता है. कहा जाता है अगर किसी व्यापारी ने सपने में जुड़वा बच्चे देखे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि उसे जल्दी ही व्यापार में बड़ा लाभ होने वाला है और अगर किसी कुंवारे लड़के को सपने में जुड़वा बच्चा दिखे तो यह इस बात का प्रतीक है कि जल्द ही उसका रिश्ता होने वाला है. वहीं अगर कोई ऐसी स्त्री जिसके शादी के बहुत साल बीत जाने के बाद भी बच्चे नहीं हुए हैं, जुड़वा बच्चों को अपने सपने में देखती है तो, यह इस बात का इशारा है कि जल्दी उसकी सूनी गोद भरने वाली है.

 

  • बहुत छोटा बच्चा देखना- कहा जाता है अगर किसी स्त्री सपने में छोटे बच्चे को खेलते हुए देखती है तो यह इस बात का प्रतीक है कि जल्द ही उसकी गोद भरने वाली है.

 

  • बड़ा बच्चा देखना- कहा जाता है अगर सपने में बड़ा बच्चा दिखे तो यह भी अत्यंत शुभ होता है. वहीं यह आर्थिक लाभ की तरफ संकेत करता है और इसी के साथ ही यदि किसी व्यक्ति को बार-बार सपने में बड़ा बच्चा दिखाई देता है तो या कहीं तरह के सकारात्मक बदलाव की तरफ इशारा होता है.

 

 

LIVE TV