पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से 9 साल की अगवा की गई लड़की को 3 दिन में तलाश किया !…

रिपोर्ट – प्रशान्त कुर्मी

मध्य-प्रदेश : गौरतलब है कि प्रदेश में जिस तरीके से बालिकाओ पर हो रही घटनाएं सामने आ रही हैं | वहीं नरसिंहपुर जिले के ग्राम बासादेही से साक्षी नाम की 9 वर्षीय बालिका के अचानक गुम हो जाने से परिवार जन तुरन्त हरकत में आये |

और उन्होंने पुलिस थाने पहुँचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई | पुलिस विभाग ने 3 दिन की जद्दोजहद से बालिका को सकुशल खोज निकाला |

 

नक्सलियों ने जलाए तेंदूपत्ता, तकरीबन 2 करोड़ का हुआ नुकसान !

 

पतासाजी के दौरान पुलिस को देवरी में बालिका के होने की सूचना मिली और वहां पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार किया | इस पूरी तफ़्तीश में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही |

 

LIVE TV