इतिहास रचने में आगे रहने वाला भारत, रचने वाला है एक और इतिहास

इतिहास रचने में आगे रहने वाला भारत एक और इतिहास रचने वाला है।करीब 750 करोड़ रुपये की लागत वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।वहीं इस स्टेडियम को तैयार करने में करीब चार साल का लंबा समय लगा है। इस मैदान पर अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि मोटेरा स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा मैदान है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेडियम के बारे में कहा कि, अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही हैं। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर इस स्टेडियम से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं।मैं इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेताब हूं।

ये भी पढ़े : सुबह का नाश्ता न करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है ये नुकसान

क्यों है ये स्टेडियम खास?

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने वाला हैं। इसमें लगभग 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है। सरदार पटेल स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा। बता दें कि इससे पहले मेलबर्न का MCG सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। साल 2015 में मोटेरा स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया गया था ताकि यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से चाक-चौबंद नया स्टेडियम बनाया जा सके। पुराने मोटेरा स्टेडियम की क्षमता लगभग 53,000 थी। लेकिन अब इस स्टेडियम में एक साथ लगभग 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़े : स्त्री के इन आभूषणों का खो जाना माना जाता है बुरा, तो जानें कौन से हैं वो गहने..

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण गुजरात क्रिकेट असोसिएशन ने कराया है। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को भारत की कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने बनाकर तैयार किया है। सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।

 

LIVE TV