भारत और चीन के बीच इस एक तरीके से खत्म हो सकता है विवाद, नहीं होगा युद्ध लेकिन…

सीमा पर जारी गतिरोधनई दिल्ली। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बुधवार को यहां कहा कि भारत तथा चीन को सीमा पर जारी गतिरोध कूटनीति के जरिए सुलझाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन को उस जगह पर बने रहना चाहिए, जहां वह अतीत में था। हालात के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि चीन को भूटान के क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए और भारत का यही रुख है।

भामरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इस मुद्दे का समाधान कूटनीतिक माध्यम से किया जाना चाहिए, जो हम चाहते हैं। चीन को अपने पहले की जगह (सीमा पर) पर बने रहना चाहिए।”

मोदी ने ताजा कर दिया यहूदियों का इतिहास, नेतन्याहू को दिया खास तोहफा

उन्होंने कहा, “चीन भूटान के क्षेत्र में दाखिल हो रहा है..उन्हें भूटान के क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए। सुरक्षा को लेकर यही हमारी चिंता और हमारा रुख है।”

ड्रैगन के साथ हालात हुए और भी नाजुक, चीन ने भारत में अपनी कंपनियों को किया अलर्ट

मंत्री ने कहा कि भूटान पहले ही कह चुका है कि चीन उसके क्षेत्र में घुस रहा है।

भामरे ने कहा, “भूटान ने खुद कहा है, वहां के राजा ने एक बयान जारी किया है कि चीन हमारे क्षेत्र में घुस रहा है। भूटान जो कह रहा है उसे समझिए। इस तनाव को केवल कूटनीतिक माध्यम से हल किया जा सकता है। बातचीत की मेज पर हम सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।”

LIVE TV