सिर्फ एक साल में चीन के बराबर आया भारत, पीएम मोदी ने लगाए 32 हजार करोड़

एसोचैम की रिपोर्टनई दिल्ली। मोदी सरकार की योजनाएं रंग ला रही हैं। इसका खुलासा एसोचैम की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है।

एसोचैम की रिपोर्ट में तकनीक आधारित स्टार्टअप्स के मामले में भारत अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। कुल स्टार्टअप कंपनियों के मामले में भी भारत ने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें : अब सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जियो सिम उपलब्ध

एसोचैम की रिपोर्ट में ‘आगे बढ़ रहा भारत’

रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी दिल्ली-एनसीआर ने उद्यम लगाने में पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली-एनसीआर में 23 फीसदी स्टार्टअप शुरू हुए हैं, जबकि मुंबई में 17 फीसदी ही है।

एसोचैम की रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल 14,500 करोड़ रुपये का निवेश 2014 में 179 स्टार्टअप्स में हुआ, वहीं 2015 में 400 स्टार्टअप्स में 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया।

यह भी पढ़ें : यह सुविधा पीएनबी को बना देगी सबसे बेहतरीन बैंक!

चीन के मुकाबले आया भारत

देश में कुल स्टार्टअप की संख्या 10 हजार है, जबकि चीन में इतने ही स्टार्टअप हैं। वहीं, पहले नंबर पर अमेरिका 83 हजार स्टार्टअप के साथ शीर्ष पर है।

LIVE TV