अब सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जियो सिम उपलब्ध

रिलायंस जियो सिमरिलायंस कंपनी अब सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो सिम उपलब्ध करा रही है। इस बात को कई यूजर्स ने खुद ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि लाइफ, सैमसंग या एलजी ब्रांड के स्मार्टफोन न होते हुए भी वे इस सिम को खरीदने में सफल रहे।

रिलायंस जियो सिम

रिलायंस जियो सिम पाने यूज़र का यह भी कहना है कि रिलायंस डिजिटल के अधिकारी इस नए ऑफर के बारे में नहीं जानते हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ चुनिंदा रिलायंस डिजिटल स्टोर में जियो सिम कार्ड हर 4जी स्मार्टफोन यूज़र को बेचे जा रहे हैं।

शुक्रवार को जानकारी सामने आई कि रिलायंस जियो ने अपने जियो प्रिव्यू ऑफर को अन्य सैमसंग स्मार्टफोन और चुनिंदा एलजी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराया है।

इसका मतलब है कि ये फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक नजदीकी रिलायंस डिजिटल या एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाकर नया जियो सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

इसके साथ यूज़र को 3 महीने तक अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉल और एसएमएम भी मिलेंगे। इससे यूज़र जियो ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही साथ ‘जियो ऑन डिमांड’ सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।

मिली जानकारियों को सही माना जाए तो 4जी फोन इस्तेमाल करने वाला कोई भी शख्स अब रिलायंस जियो सिम खरीद सकता है।

जियो प्रिव्यू ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर (डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी भी शामिल) में उपलब्ध है। इसके अलावा यह देशभर के नामी मोबाइल रिटेल स्टोर में भी मिल रहा है।

ग्राहकों को रिलायंस जियो सिम कार्ड खरीदने के लिए ज़रूरी कागजात देने पड़ेंगे। यूज़र जियो सिम कार्ड के साथ अनलिमिटेड ऑफर का फायदा 90 दिनों तक उठा पाएंगे।

एलजी और सैमसंग के ग्राहकों को इसके लिए मायजियो ऐप के जरिए एक कोड जेनरेट करना पड़ता है, जबकि आम 4जी फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र सीधे स्टोर में जाकर रिलायंस जियो सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड या किसी अन्य किस्म के कोड की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

रिलायंस जियो के नेटवर्क की फिलहाल बीटा टेस्टिंग चल रही है। पहले यह सिम कार्ड सिर्फ लाइफ रेंज के स्मार्टफोन के साथ आते थे। लेकिन बाद में सिम कार्ड को चुनिंद सैमसंग स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध कराया गया।

LIVE TV