एसडीएम ने रोका मंत्री का काफिला , तो कहा -किसकी मां की मजाल है जो गेट बंद कर दे

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार की शाम को बक्सर के किला मैदान में एसडीएम केके उपाध्याय से न सिर्फ उलझ गए बल्कि उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा। लेकिन इस दौरान बिना दबाव के एसडीएम मंत्री को कानून उल्लंघन की बात समझाने की कोशिश करते हुए नजर आए।

अश्विनी को गुस्से में देखकर उनके कार्यकर्ता भी तैश में आ गए। लगभग दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए बंद गेट को खुलवा दिया।

वोटिंग से 48 घंटे पहले नेता नहीं कर सकेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें की अश्विनी चौबे की गाड़ी मैदान से बाहर निकलने लगी तो एसडीएम ने उन्हें रोका। जहां इससे नाराज चौबे गुस्से में गाड़ी के अंदर से ही चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा, ‘क्या बात है बोलो। किसकी मां की मजाल है कि गेट बंद कर दे। मुझे हथकड़ी लगवाओगे, लो लगा दो।
खबरदार तमाशा मत करिए आप लोग। किसका आदेश है। लेकिन  इस पर एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है। बिना इजाजत वाली गाड़ियों को जब्त करना है।

दरअसल यह सुनकर मंत्री ने कहा कि मेरी गाड़ियां हैं और तुम इन्हें जब्त नहीं कर सकते हो। बता दें कि एनडीए की विजय संकल्प रैली में भाजपा और अन्य दलों की 30-40 गाड़ियों से नेता यहां पहुंचे थे।

जिला प्रशासन ने गाड़ियां लाने की मंजूरी नहीं दी थी। एसडीएम का कहना है कि सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी करवाई है। आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=-k8HOIATxpM
LIVE TV