एसडीएम ने छुए पैर! सीएमएस ने धरना स्थल पर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से अभद्रता मामले में एसडीएम सदर की पहल रंग लाई। एसडीएम सदर अमित भट्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर पहुंचे और हाथ जोड़कर व पैर छूकर उन्हें मनाया।

एसडीएम सदर के इस रूप को देखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनकी गाड़ी में बैठ कर धरना स्थल पर पहुंचे।

जहां सभी संगठनों के सामने एसडीएम सदर अमित भट्ट ने डीएम के निर्देश पर सीएमएस एके अग्रवाल को मौके पर बुलाया। सीएमएस ने सभी संगठनों के सामने धरना स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती ना होने का आश्वासन दिया।

वही इस प्रकरण में एसडीएम अमित भट्ट ने बताया डीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है। 3 दिन का समय दिया गया है लेकिन 24 घंटे में जांच रिपोर्ट प्रशासन को दे दी जाएगी। वही सीएमएस को हटाने के लिए प्रशासन ने शासन को गोपनीय पत्र भेज दिया है।

इस दौरान समाजसेवी आशीष मिश्रा ने प्रशासन की बात मानकर धरने को समाप्त कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा ने कहा कि हम प्रशासन की बात से संतुष्ट हैं। सीएमएस ने माफी भी मांगी है लेकिन हमारी मांग यही है कि इनका कहीं और तबादला कर दिया जाए।

LIVE TV