एसएसपी ऑफिस पर छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Riport- ARJUN VARSNEY

अलीगढ़-अलीगढ़ डीएस डिग्री कॉलेज के छात्रों का एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, जमकर की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, हिंदूवादी छात्र नेता के खिलाफ हुए लूट मारपीट के मुकदमे को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। 2 दिन पहले छात्रों के दो गुटों में डीएस कॉलेज में हुई थी मारपीट, भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद, एसपी क्राइम के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल डीएस डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे बीए प्रथम वर्ष के छात्र अरशद ने छात्र नेता अरविंद पंडित सहित 10 -12 छात्रों पर मारपीट कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है कि कल विद्यालय में उसके साथ नाम पूछ कर मारपीट की घटना की गई।

साथ ही उसे स्कूल ना आने की चेतावनी दी जिसमें पीड़ित छात्र के द्वारा पूर्व छात्रों को सूचना दी गई इस पूर्व छात्रों ने पीड़ित के साथ आकर शुक्रवार को एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि को मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसएसपी द्वारा सभी आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।

जम्मू – कश्मीर के हालातों में सुधार , नज़रबंद नेता बहुत जल्द किये जाएंगे रिहा – अमित शाह 

उसी से नाराज हिंदूवादी छात्र भारी तादाद में इकट्ठा होकर आज एसएसपी ऑफिस पर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन नारेबाजी की, एसपी क्राइम के आदेश के बाद छात्र शांत होकर वापस गए, छात्रों की मांग थी कि दूसरे छात्रों के खिलाफ भी मारपीट लूट का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, एसपी क्राइम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए।

LIVE TV