एशिया जूनियर जूडो चैम्पियनशिप में खेलेंगे महाराष्ट्र के चार खिलाड़ी

एशिया जूनियर जूडोपुणे: महाराष्ट्र के चार खिलाड़ियों को 17वीं एशिया जूनियर जूडो चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय जूडो महासंघ, एशिया जूडो संघ और केरल जूडो संघ के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का आयोजन कोच्चि के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सात से 11 सितंबर के बीच होगा।

औरंगाबाद के श्रवण शेगड़े और नागपुर की शुभांगी राउत को एशिया जूनियर जूडो चैम्पियनशिप के लिए चुना गया है, जबकि पुणे की स्नेहल खावर और रुचा धोपेश्वर को कैडेट चैम्पियनशिप के लिए चुना गया है। अंतर्राष्ट्रीय अंपायर और महाराष्ट्र जूडो संघ के महासचिव दत्ता अफाले को टूर्नामेंट का रेफरी चुना गया है।

इस टूर्नामेंट में जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और चीनी ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी। 1996 के बाद पहली बार भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 1996 में इसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था।

LIVE TV