एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप: फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा पंकज ने जीता ख़िताब

एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिपकिर्गिस्तान। किर्गिज़स्तान में खेली गई एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप में भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया है। भारत के स्टार स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को बेस्ट-ऑफ़-फाइव फाइनल में 3-0 से मात देते हुए ये प्रतियोगता जीती।

यह भी पढ़े:-इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट पर साथी खिलाडियों ने जताया भरोसा

एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप की  जीत में आडवाणी का साथ निभाया उनके जोड़ीदार लक्ष्मण रावत ने। भारत की इस जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद बिलाल और बाबर मसिह की जोड़ी को मुकाबले में टिकने का कोई मौक़ा नहीं दिया।

पंकज आडवाणी ने मुकाबले के शुरुआत में पहला फ्रेम आसानी से जीतते हुए 1-0 की बढ़त ले ली। अडवाणी पहले फ्रेम में 83 का बेहतरीन ब्रेक मारते हुए पाकिस्तान को मात दी और भारत ने बेस्ट-ऑफ़-फाइव का इसके बाद रावत ने 73 का ब्रेक मारते हुए भारत को दूसरा फ्रेम जितवाया।

यह भी पढ़े:-भारत के खिलाफ इकलौते टी-20 के लिए विंडीज टीम में गेल की वापसी

इस फ्रेम में पाकिस्तान के बाबर मसिह एक भी अंक नहीं ले पाए। 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारत ने तीसरा फ्रेम भी आसानी से जीत लिया और ख़िताब अपने नाम कर लिया।

पंकज अडवाणी का यह आठवां खिताब। एशियाई सर्किट पर आडवाणी 6 बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर खिताब जीत चुके हैं। वहीं रावत का ये पहला खिताब है।

LIVE TV