एवेंजर्स  के बाद आने वाली है एक और सुपरहीरो मूवी, नए ट्विस्ट के साथ

 

भारत में एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों की कामयाबी ने हॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं के लिए एक नया बाजार खोल दिया है. बच्चों और बड़ों को समान रूप से पसंद आने वाली इन फिल्मों के हीरो ऐसे सुपरहीरोज हैं जो मानवता को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन, क्या हो अगर किसी दूसरे ग्रह से आई ताकत बजाय सुपरहीरो बनने के विलेन बन जाए?

brightburn

जी हां, एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम को पूरी दुनिया में रिलीज करने की तैयारी में लगे प्रोडक्शन हाउस सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने उससे पहले एक और फिल्म को भारत में रिलीज करने का फैसला किया है, नाम है, ब्राइटबर्न.

फिल्म ‘यारियां’ से अपने करीयर शुरुआत करने वाले एक्टर ‘रकुल प्रीत’ ने ‘अजय देवगन’ को लेकर कही ये बड़ी बात…

एवेंजर्स सीरीज की फिल्म गार्जिन्स ऑफ गैलेक्सी के अलावा स्लिथर जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले निर्माता जेम्स गन की फिल्म ब्राइटबर्न सुपरहीरो जॉनर की फिल्मों में एक नया ट्विस्ट लेकर आ रही है. सुपरहीरो हॉरर का नया ट्रेंड सेट करने के लिए बनी फिल्म ब्राइटबर्न अपनी तरह का अनोखा प्रयोग है और इस फिल्म में हॉलीवुड के तमाम मशहूर सितारे जैसे एलिजाबेथ बैंक्स, डेविड जेनमैन, जैक्सन ए डन, मैट जोन्स और मेरेडिथ हैंगर दिखाई देंगे.

 

निर्माता जेम्स गन कहते हैं, ‘ये एक ऐसा प्रयोग है जिसे किसी ने पहले परदे पर नहीं देखा. ये सुपरहीरो जॉनर फिल्मों में हॉरर का ऐसा ट्विस्ट है जिसे देख दर्शक आश्चर्यचकित रह जाएंगे. इसके जरिए हम सुपरहीरो की प्रचलित कहानियों को दूसरे नजरिए से देख रहे हैं.

दूसरे ग्रह से आई शक्ति पाने वाले एक बच्चे की ताकत देख जब उसके माता-पिता खुश हो रहे होते हैं तो उन्हें पता नहीं होता कि इस बच्चे के अंदर शैतान की ताकत आ गई है.’ 24 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने भारत के तमाम थिएटर्स अभी से बुक कर लिए हैं और फिल्म से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि भारत में ये फिल्म अच्छा कारोबार करेगी.

LIVE TV